शिमलाःहिमाचल में बर्फबारी और बारिश से आगामी दिनों में लोगों को राहत तो मिलेगी, लेकिन घने कोहरे से मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में 7 से 9 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
इन जिलों में 9 जनवरी तक कोहरा छाया रहेगा. इससे ठंड का प्रकोप भी बढ़ सकता है. बुधवार को राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में आसमान पर हल्के बादल छाए रहे जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हुई है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि मैदानों और पहाड़ी क्षेत्रों में 7, 8 और 9 जनवरी को घना कोहरा छाने के आसार हैं. इससे सर्दी का असर बढ़ जाएगा. 8 जनवरी को पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, पूरे प्रदेश में दस से बारह जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा.
बर्फबारी से 4 एनएच सहित 204 सड़कें ठप
प्रदेश में हो रही बर्फबारी से चार एनएच सहित 204 से अधिक सड़कें ठप हो गई हैं. शिमला जोन 140, मंडी जोन में 53, कांगड़ा जोन में 38 सड़कें बंद हो गई हैं. सड़कों को खोलने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा मशीनरी लगाई गई और अधिकतर सड़कों को गुरुवार को खोल दिया जाएगा.