शिमला: हिमाचल में शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान निचले इलाकों में भारी बारिश होगी जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं.
प्रदेश में येलो अलर्ट जारी, 23 नवंबर तक मौसम रहेगा खराब - हिमाचल मौसम
प्रदेश में गुरुवार को ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है जबकि निचले इलाकों में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. राजधानी में भी बादल छाने से तापमान में गिरावट आई है और ठंड में भी इजाफा हुआ है.
दरअसल प्रदेश में गुरुवार को ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है जबकि निचले इलाकों में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. राजधानी में भी बादल छाने से तापमान में गिरवाट आई है और ठंड में भी इजाफा हुआ है. बता दें कि शिमला में तापमान सात डिग्री तक पहुंच गया है जबकि केलांग में माइनस में तापमान चल रहा है. बता दें कि शुक्रवार को तापमान में और भी गिरावट आएगी.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शुक्रवार को अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी. इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश में 23 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि 24 नवंबर को मौसम साफ रहेगा. उन्होंने कहा कि गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है.