शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार मौसम का मिजाज बदला है. वीरवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय दस जिलों में तीन दिन भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
प्रदेश में 17 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. इस दौरान भूस्खलन होने की चेतावनी भी जारी की गई है. लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है. मौसम विभाग के निदेशक राजेन्द्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में आज कई हिस्सों में बारिश हो रही है.