शिमला: हिमाचल में फिर से मौसम करवट बदलने लगा है. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को प्रदेश के 10 जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई हैं.
विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट प्रदेश के 10 जिलों के लिए जारी किया गया है. इनमें प्रदेश के लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिला को छोड़कर बाकी सभी जिले शामिल हैं. बारिश होने से जहां किसानों-बागवानों को राहत मिल सकती है तो वहीं ओलावृष्टि के होने की संभावना से किसानों-बागवानों के लिए दिक्कतें भी पैदा हो सकती हैं.
प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा है कि प्रदेश में आज अधिकतर हिस्सो में बारिश होने की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और 23 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा, इसके बाद प्रदेश में फि र से धूप खिलने के आसार हैं. वहीं प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश व बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट आ गई है. इससे प्रदेश में एक बार फिर से हल्की ठंडक लौट आई है.
तापमान दर्ज की गई गिरावट
बता दें प्रदेश के 8 से 9 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया था, वहीं प्रदेश के ऊना जिले में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से ऊपर चला गया था. पिछले दिनों हुई बारिश से प्रदेश के तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट देखी गई है. तापमान गिरने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागवानों को भी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में राशन वितरण के लिए बायोमेट्रिक के बजाय अलग मैकेनिज्म किया जाएगा विकसित, सीएम ने दिए संकेत