हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Weather Update: 5 और 6 मार्च को प्रदेश इन हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई. शिमला में जहां हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं चम्बा सहित कई क्षेत्रों में जम कर ओलावृष्टि हुई है. विभाग की ओर से 5 और 6 मार्च को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है.

orange alert on himachal weather
orange alert on himachal weather

By

Published : Mar 4, 2020, 11:23 PM IST

शिमलाः प्रदेश में फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई. शिमला में जहां हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं चम्बा सहित कई क्षेत्रों में जम कर ओलावृष्टि हुई है.

मौसम विभाग की ओर से पांच और छह मार्च को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. 5 मार्च को मैदानी इलाकों के लिए येलो अलर्ट जबकि ऊंचाई और मध्यवर्ती इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वीडियो.

6 मार्च को भी ऑरेंज अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है. इस दौरान कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है. बुधवार को मौसम के करवट बदलने से तापमान में भी गिरावट आई है जिससे ठण्ड में भी इजाफा हुआ है.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरे हैं जिससे तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है. मनमोहन सिंह ने कहा कि आगामी तीन दिन तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा. 5 और 6 मार्च को अधिकतर क्षेत्रो में बारिश और ओलावर्ष्टि होने की संभावना है. इसको लेकर येलो ओर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना भी है. प्रदेश में 8 मार्च को मौसम साफ होगा.

ये भी पढ़ें- बजट स्पेशल:आर्थिकी सुधारने को जल विद्युत-पर्यटन-हॉर्टिकल्चर पर फोकस करे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details