शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं जबकि कई क्षेत्रों में बिजली गुल है. वहीं, कांग्रेस ने सरकार को बर्फबारी की समस्याओं से निटपने में पूरी तरह से नाकाम करार दिया है. शिमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि बर्फबारी बागवानी के लिए काफी फायदेमंद है लेकिन इस दौरान मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.
शिमला से ऊपरी क्षेत्रों ठियोग, नारकंडा, कुमारसेन, कोटगढ़ व इसके आसपास के क्षेत्रों के मुख्य मार्ग (Roads blocked due snowfall in Himachal) अवरुद्ध पड़े हैं. गावों में बिजली आपूर्ति भी ठप (Power supply affected in Himachal) पड़ी है, लोग सर्दी से ठिठुर रहें है लेकिन जिला प्रशासन बर्फ हटाने और बिजली बहाल करने में नाकाम रहा है. दो दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है.