शिमलाःडाक विभाग की पहली राज्य स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्रहक फिलेटली प्रदर्शनी के चौथे दिन हिमाचल प्रदेश व पंजाब के 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई. इसमें 150 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में पहले 6 स्थानों पर रहने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
इस अवसर पर दिल्ली से जाने माने फिलेटलिस्ट, लेखक व देश विदेश में फिलेटली पर विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर चुके मुधकर झिंगन ने वेबीनार के माध्यम से हिमाचल व पंजाब राज्य से जुड़े 30 फिलेटलिस्टों के पैनल को लेटेस्ट ट्रेंड ऑफ एक्जीबिटिंग पर अपना ब्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि डाक टिकटों के संग्रहण से अधिक महत्वपूर्ण है.