शिमला:विश्व भर में जाने-माने लेखक व साहित्यकार निर्मल वर्मा के जन्मदिवस की स्मृति में (writer Nirmal Verma birth anniversary) रविवार को हिमालय साहित्य व संस्कृति एवं पर्यावरण मंच ने निर्मल वर्मा स्मृति यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में हिमाचल के प्रसिद्ध लेखक व साहित्यकारों ने भाग लिया और निर्मल वर्मा जो कि शिमला जिले के रहने वाले थे उन्हें याद किया.
निर्मल यात्रा ऐतिहासिक रिज मैदान बुक कैफे से उपनगर कैथू में भज्जी हाउस तक चली. जहां पर निर्मल वर्मा का जन्म हुआ था और वहां पर जा कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संबंध में (Nirmal Yatra in Shimla) हिमालय साहित्य व संस्कृति एवं पर्यारण मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने बताया कि विश्वविख्यात लेखक व साहित्यकार निर्मल वर्मा का जन्म 3 अप्रैल 1929 को शिमला में हुआ था. वह कैथू के भज्जी हाउस में रहते थे और वहां से पैदल जाखू स्थित बटलर स्कूल जहां पर अब केवी स्कूल स्थित है पढ़ने आते थे.