हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के यांगपा सड़क संपर्क मार्ग की हालत खराब, लोग परेशान - किन्नौर सेब सीजन

यांगपा गांव को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग पिछले कई वर्षों से खस्ता हाल में है. जिला में सेब सीजन शुरु होने की कगार पर है, लेकिन आलम यह है कि इस सड़क मार्ग पर बड़े वाहन तो दूर छोटे वाहनों को भी सफर करने में समस्याएं पेश आ रही है.

bad road condition in Yangpa of Kinnaur
यांगपा सड़क सम्पर्क मार्ग

By

Published : Sep 26, 2020, 4:06 PM IST

किन्नौर: जिला के निचार खण्ड के तहत यांगपा गांव को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग पिछले कई वर्षों से खस्ता हाल में है. जिला में सेब सीजन शुरु होने की कगार पर है, लेकिन आलम यह है कि इस सड़क मार्ग पर बड़े वाहन तो दूर छोटे वाहनों को भी सफर करने में समस्याएं पेश आ रही है. जिसपर स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार व जिला प्रशासन से भी नाराजगी जताई है.

वहीं, इस विषय में युवा कांग्रेस निचार के अध्यक्ष प्रशांत नेगी ने कहा कि आज जिला किन्नौर के लगभग सभी क्षेत्रों में सेब का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में भवावेली के यंगपा में भी सेब का सीजन शुरू होने वाला है.

वीडियो रिपोर्ट

यांगपा सड़क मार्ग पर आज तक न ही टायरिंग हुई है और न ही सड़क के बड़े गड्ढों का ठीक किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार के समय यांगपा गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश सरकार के बदलते ही प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने सड़क का रखरखाव भी सही तरीके से नहीं किया.

ऐसे में इस सड़क मार्ग के बड़े गड्ढों के कारण हादसे होने का खतरा बना हुआ है. सेब के सीजन में सेब से लदे बड़े वाहनों को इस सड़क मार्ग से गुजरना भी मुश्किल हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में समय रहते सरकार व प्रशासन को यांगपा सड़क मार्ग को टायरिंग के साथ बड़े-बड़े गड्ढों को नही भरा गया तो यांगपा के ग्रामीणों समेत इस सड़क सुविधा से जुड़ने वाले आसपास के दो से तीन गांव सड़कों पर धरना देने पर मजबूर होगी.

प्रशांत नेगी ने कहा कि इस सड़क मार्ग से सैकड़ों लोग सेब के सीजन में लाभान्वित होंगे, लेकिन सड़क की हालत ठीक नहीं होने से सेब ढोने वाले बड़े वाहन चालक भी इस मार्ग पर वाहन चलाने से घबरा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसी सड़क के हालत के बारे में सरकार व प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक रोओ से शिकायतें की गई है, लेकिन सरकार व प्रशासन यांगपा सड़क मार्ग पर गंभीर नहीं दिख रही है, जिससे आसपास के सभी ग्रामीण सरकार से नाराज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details