शिमला:हर व्यक्ति अपने घर में सुख-समृद्धि चाहता है और धन-धान्य की वृद्धि चाहता है. जिसके लिए मां लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए. शुक्रवार के दिन पूजा करने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होती है.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भक्तों को सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि कर लाल रंग का साफ कपड़ा पहन लें. दिनभर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. इस दिन मन में किसी तरह के कोई गलत विचार न लाएं. शुक्रवार की शाम को मां लक्ष्मी के पूजा का विधान है. इसलिए गोधुली बेला में हाथ-पैर धोकर पूर्व दिशा में पूजा की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर मां लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित करें.
मां लक्ष्मी के सामने चावल का ढेर रखें और इस पर शुद्ध जल से भरा तांबे का पात्र रखें और पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और पूजा करें. इसके बाद मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं. उन्हें सफेद फूल, सफेद चंदन और इत्र अर्पित करें. मां को खीर का भोग लगाएं, लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करें. इसके बाद मां के मंत्रों 'ॐ श्रीं श्रीये नम:' का जाप करें और अंत में मां की आरती कर पूजा का समापन करें.