शिमला:आज मंगलवार है. मंगलवार का दिन हनुमानजी ( Worship Lord Hanuman ) का दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली ( Bajrangbali ) की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. यही कारण है कि हनुमानजी को संकटमोचन भी कहा जाता है.
मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा कैसे करनी चाहिए
- मंगलवार को सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें.
- साफ वस्त्र धारण करें.
- इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल का दीपक जलाएं.
- फिर पूर्व दिशा की ओर मुख करके राम नाम का 11 माला जाप करें
मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान हनुमान सभी कष्ट हर लेते हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है. इसके अलावा मंगलवार के दिन स्नान करने के बाद बरगद के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें. पत्ते को साफ पानी से धो लें और कुछ देर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने रख दें. इसके बाद उस पत्ते पर केसर से श्रीराम लिखें और अपने पर्स में रख लें.