रामपुर:सोमवार को पंचायत समिति सभागार रामपुर (Panchayat Samiti Auditorium Rampur) में महिला एवं बाल विकास परियोजना (Women and Child Development Project) द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम (Beti Bachao Beti Padhao in Rampur) के तहत आशा वर्कर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में खंड चिकित्सा अधिकारी रामपुर राकेश नेगी (Block Medical Officer Rampur Rakesh Negi), बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर अजय बदरेल (Child Development Project Officer Rampur Ajay Badrel) व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर अजय बदरेल (Child Development Project Officer Rampur Ajay Badrel) ने महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम (Beti Bachao Beti Padhao Program) से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी और गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण 70 दिन के अंदर करवाकर अवलोकन कर लिंग जांच न करवाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Project) द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाएं, जिसमें बेटी है अनमोल, प्रधानमंत्री मात्री वंदना योजना (Pradhan Mantri Matri Vandana Yojana), शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana), मदर टेरेसा, सशक्त महिला योजना के साथ कई अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की.