हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में अन्वेषण अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन, डीएनए एकत्रीकरण के बारे में दी गई जानकारी - राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा

पुलिस लाइन रिकांगपिओ में मंगलवार को अन्वेषण अधिकारियों के लिए डीएनए तकनीक एवं मौका पर से साक्ष्यों के नमूनों को एकत्रित किए जाने पर जानकारी दी गई. निदेशक ने कार्यशाला के दौरान अवगत करवाया कि यह कार्यशाला माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है.

किन्नौर में अन्वेषण अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Nov 12, 2019, 1:58 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के पुलिस लाइन रिकांगपिओ में सोमवार को अन्वेषण अधिकारियों के लिए डीएनए तकनीक एवं मौका पर से साक्ष्यों के नमूनों को एकत्रित किए जाने विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला को राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक अरूण शर्मा ने संबोधित करके हुए डीएनए सैंपलिंग एवं राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा में अपराधों से संबंधित साक्ष्यों के परीक्षण के लिए उपलब्ध नवीनतम वैज्ञानिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई.

निदेशक ने कार्यशाला के दौरान अवगत करवाया कि यह कार्यशाला माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है. इस कड़ी में सर्वप्रथम इस कार्य के लिए जिला किन्नौर का चयन किया है. इस कार्यशाला में उपस्थित अन्वेषण अधिकारियों ने राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा में लंबे समय से लम्बित नतीजों के बारे में निदेशक को अवगत करवाया.

निदेशक ने आश्वासन दिया कि इस बारे में जल्द से जल्द कार्रवाई कर लंबित नतीजों को निपटाएंगे. निदेशक महोदय ने यह भी बताया कि यदि किसी अन्वेषण अधिकारी को मौके पर साक्ष्यों को एकत्रित करने मे किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो संबंधित अन्वेषणाधिकारी मौकाे पर से ही राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोग शाला के विशेषज्ञों से साक्ष्यों को एकत्रित करने मे मार्गदर्शन के लिए फोन के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details