शिमला: रिज मैदान पर स्थित पानी की टैंक के मरम्मत के कार्य में जुटे कर्मचारियों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित आने के बाद सभी कर्मियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है. सभी कर्मी दिल्ली से आए हैं.
पानी के टैंक की मरम्मत में छह कर्मी लगे हैं. मरम्मत में लगे टेक्निकल कर्मी दिल्ली से शिमला पहुंचे थे. ये कर्मी 25 दिन से काम कर रहे थे, जिसमें से एक कोरोना संक्रमित पाया गया है. ऐसे में मरम्मत कार्य रोक दिया गया है. अब 15 दिन बाद मरम्मत का काम दोबारा शुरू होगा. ऐसे में अब टैंक के मरम्मत कार्य मे देरी होगी. शिमला जल प्रबंधन निगम ने दिल्ली की रिलेक्सो कंपनी को मरम्मत कार्य के लिए आठ सप्ताह का समय दिया है.
जल निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल का कहना है कि कर्मी को बुखार और खांसी थी, जिसके चलते उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया है. टेस्ट में कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब सभी कर्मियों को क्वारंटाइन कर काम बंद कर दिया गया है.