हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA:कार्यकारी अध्यक्षों के साथ सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री को राजीव भवन में मिला कमरा

देश कांग्रेस कमेटी में संगठन में पदों का बंटवारा करने के बाद अब कांग्रेस कार्यालय में सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग ऑफिस देकर उनकी नाराजगी को दूर करने का कांग्रेस द्वारा प्रयास किया गया है. कांग्रेस के चारों कार्यकारी अध्यक्षों के अलावा प्रचार कमेटी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कौल सिंह ठाकुर ,रामलाल ठाकुर को कार्यालय में (Congress leaders got the chamber)चेंबर दिया गया है.

कार्यकारी अध्यक्षों को मिला कमरा
कार्यकारी अध्यक्षों को मिला कमरा

By

Published : May 10, 2022, 9:26 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संगठन में पदों का बंटवारा करने के बाद अब कांग्रेस कार्यालय में सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग चेंबर देकर उनकी नाराजगी को दूर करने का कांग्रेस द्वारा प्रयास किया गया है. कांग्रेस के चारों कार्यकारी अध्यक्षों के अलावा प्रचार कमेटी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कौल सिंह ठाकुर ,रामलाल ठाकुर को कार्यालय में (Congress leaders got the chamber)चेंबर दिया गया .यह पहला मौका है जब कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष के अलावा कार्यकारी अध्यक्षों, प्रचार समिति अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित सहित 10 पदाधिकारियों को कांग्रेस मुख्यालय में अलग अलग चेंबर दिया गया है.

नई व्यवस्था के तहत राजीव भवन शिमला प्रदेश कांग्रेस की नई अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के पास एक अलग से कार्यालय रहेगा, जबकि अध्यक्ष का दूसरा कार्यालय में अध्यक्ष के अलावा सीएलपी के लिए भी अलग से ऑफिस बनाया गया है. कांग्रेस पार्टी समन्वय समिति के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन, राजेंद्र राणा, पवन काजल, विनय कुमार, कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल, अध्यक्ष चुनाव प्रचार समिति सुखविंद्र सिंह सुक्खू, व चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामलाल ठाकुर को भी अलग से चेंबर दिया गया.

प्रदेश कांग्रेस में अभी तक कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं होती थी. पहली बार पार्टी हाईकमान ने हिमाचल में चुनावों से छह महीने पहले यह नियुक्तियां की है. अध्यक्ष के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के अलावा कमेटियां भी बनाई गई.कांग्रेस मुख्यालय में राजीव भवन शिमला में अभी तक की व्यवस्था के तहत प्रदेश अध्यक्ष के लिए दो अलग अलग ऑफिस है. इसके अलावा प्रवक्ता व संगठन महासचिव को चेंबर दिए जाते रहे हैं. इसके अलावा महिला कांग्रेस अध्यक्ष, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, एनएसयूआई अध्यक्ष सहित राज्य महासचिव, सेवादल अध्यक्ष और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अलग -अलग चेंबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details