हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खेल परिसर में लगी वूलन प्रदर्शनी, दुकानदारों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

शिमला के इंदिरा खेल परिसर में वूलन प्रदर्शनी शनिवार से शुरू हो गई है. प्रदर्शनी में गर्म जैकेट, टोपी, जुराबें, स्वेटर, शॉल व अन्य गर्म उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए हैं.

woollen expo 2020 shimla
वूलन प्रदर्शनी शिमला

By

Published : Jan 13, 2020, 5:46 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के इंदिरा खेल परिसर में लगी वूलन प्रदर्शनी में पर्यटकों व स्थानीय लोगो ने जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी की है. यह वूलन प्रदर्शनी शनिवार से इंदिरा खेल परिसर में शुरू हुई है और 20 जनवरी तक चलेगी. प्रदर्शनी में गर्म जैकेट, टोपी, जुराबें, स्वेटर, शॉल व अन्य गर्म उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए हैं. प्रदर्शनी में जम्मू कश्मीर से अपने उत्पाद बेचने आए दुकानदार ने बताया कि वो अपने गर्म कपड़े यहां प्रदर्शनी में बेचने आए हैं यहां पर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

शिमला घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि वह प्रदर्शनी देखने आए हैं. यहां पर प्रदर्शनी में सर्दियों के लिए अच्छे उत्पाद हैं जो ठंड से बचने के लिए एकदम सही हैं. इस तरह की प्रदर्शनी से लोगों को गर्म उत्पाद एक छत के नीचे मिल जाते है. प्रदर्शनी में कुल्लू से अपना सामान बेचने आए एक दुकनदार ने कहा कि बर्फ के समय मे लगी प्रदर्शनी में उतने लोग खरीददारी के लिए नहीं आ रहे हैं. जितनी उन्हें अपेक्षा थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदर्शनी तो लगा दी है, लेकिन दुकानदारों के लिए कोई सुविधा नहीं दी है. उन्होंने कहा कि यहां पर सबसे बड़ी समस्या शौचालय की है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, पीने की पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. एक अन्य दुकानदार ने बताया कि यहां पर छत पर त्रिपाल लगाई गई है जिससे पानी गिरता रहता है और कई उत्पाद भीग जाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह प्रदर्शनी बर्फ गिरने से पहले लगाई होती तो बहुत अच्छा रहता और अधिक संख्या में लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी करते.

ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर ने सोनिया-राहुल पर साधा निशाना, बोले- CAA पर कांग्रेस और विपक्षी दल फैला रहे अफवाहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details