शिमलाः जिला में मंगलवार को महिला कांग्रेस ने अपना 37वां स्थापना दिवस मनाया. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में महिला कांग्रेस ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी शामिल हुए.
स्थापना दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी सहित वरिष्ठ नेत्रियों को याद किया. इसके अलावा गरीब महिलाओं को मास्क और सेनेटरी पैड भी वितरित किए. इस दौरान प्रदेश में महिलाओं के मुद्दों को लेकर जल्द उग्र आंदोलन शुरू करने की बात कही.
प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने देश की महिलाओं के लिए कानूनी मान सम्मान दिया है. उसके लिए महिला कांग्रेस सदैव उनकी ऋणी रहेगी.