हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एचआरटीसी बसों में 50 फीसदी छूट से महिलाएं खुश, कहा: आर्थिक बोझ होगा कम - एचआरटीसी बसों में 50 फीसदी छूट

एचआरटीसी बसों में महिलाओं को मिली 50 फीसदी छूट से महिलाएं खुश नजर आ रही (concession to women in HRTC bus) हैं. महिलाओं का कहना है कि किराए में कटौती से महिलाओं का आर्थिक बोझ कम होगा. महिलाओं ने सरकार के इस फैसले को महिलाओं के लिए बेहतर निर्णय बताया है. पढ़ें पूरी खबर...

Discount to women in HRTC buses
Discount to women in HRTC buses

By

Published : Jul 2, 2022, 12:57 PM IST

शिमला:हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में अब महिलाओं का किराया 50 फीसदी हो गया (concession to women in HRTC bus) है. पहले ही एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को किराए में 25 फीसदी छुट थी, अब ये छुट 25 फीसदी ओर बढ़ाकर 50 फीसदी कर दी गई है. ऐसे में अब महिलाएं सरकार के इस तोहफे से खुश नजर आ रही हैं. पहले एचआरटीसी बसों में सफर करने पर महिलाओं को किराए में 25 फीसदी छूट मिलती थी. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल दिवस के मौके पर महिलाओं को निगम की बसों में यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की थी.

एचआरटीसी के बेड़े में करीब 3000 बसें शामिल हैं. हालांकि बाहरी राज्यों के रूट पर निगम बसों में किराए में यह छूट नहीं होगी. हिमाचल सरकार द्वारा दी गई किराए में 50 फीसदी की छूट से महिलाएं खुश नजर आ रही हैं. महिलाओं का कहना है कि किराए में कटौती से महिलाओं का आर्थिक बोझ कम होगा. प्रदेश सरकार का यह फैसला महिलाओं के लिए बेहतर निर्णय है. कामकाजी महिलाओं के लिए किराए में 50 फीसदी की छूट से काफी फायदा होगा. हालांकि किराए को लेकर महिलाओं के अलग अलग विचार भी है.

एचआरटीसी बसों में 50 फीसदी छूट से महिलाएं खुश.

कुछ महिलाओं का कहना है की इससे महिला व पुरुष के बीच खाई ओर बढ़ेगी. पंजाब में मुफ्त यात्रा पर भी महिलाएं एकमत नजर नहीं आई. कुछ ने पंजाब की तर्ज पर किराया माफ करने, तो कुछ ने 50 फीसदी छुट को ही काफी बताया. वहीं, एचआरटीसी बसों में महिलाओं के लिए किराया आधा करने के फैसले का निजी बस ऑपरेटर विरोध कर रहे हैं. इसका मामला भी हाई काेर्ट में है. लेकिन अभी तक उन्हें काेई राहत नहीं मिली है. पहाड़ी प्रदेश होने की वजह से हिमाचल में ज्यादातर यात्री परिवहन के लिए बसों पर ही निर्भर करते हैं. मुख्यमंत्री ने न्युनतम किराए को 7 से घटाकर 5 रुपये कर दिया (HRTC minimum bus fare decreased) है. ये घोषणा अधिसूचना के बाद ही लागू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details