रामपुरःकोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा दुनिया भर में कहर मचा रह है. हिमाचल में भी रविवार तक 32 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 12 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, सरकार और प्रशासन के साथ ही लोग भी अपने स्तर पर इस बीमारी से निपटने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.
उपमंडल रामपुर के केटगढ़ के अंतर्गत मैलन गांव में करोना वायरस की महामारी के फैलाव को रोकने के लिए महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है. इस दौरान महिलाओं ने खुद गांव भर में सेनिटाइजेशन का कार्य किया. साथ ही स्वयं बनाए गए मास्क भी लोगों में बांटे.