शिमला:महिला दिवस पर आईजीएमसी में महिला सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी नीरज चांदला ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. आईजीएमसी में कार्यरत 28 महिला सुरक्षा कर्मियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि महिलाओं का सम्मान समाज में जरूरी है और सिर्फ महिला दिवस पर ही नहीं हमें हर दिन महिलाओं का सम्मान करना चाहिए.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने कहा कि वर्तमान में महिलाएं (happy womens day 2022) भी पुरूषों के बराबर हैं और किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. वहीं, प्रशासनिक अधिकारी नीरज चांदला ने कहा कि महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान जरूरी है, लेकिन महिला दिवस पर ही नहीं हर दिन उनका सम्मान होना चाहिए.