हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करवाचौथ पर्व पर ठियोग की महिलाओं में उत्साह, बाजार में रही रौनक - ठियोग में भी करवाचौथ के पर्व

शिमला के ठियोग में भी करवाचौथ के पर्व को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह बना हुआ है. इस अवसर पर बाजार में रौनक छाई हुई है.

Theog celebrating Karwachauth

By

Published : Oct 17, 2019, 9:00 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के ठियोग में भी करवाचौथ के पर्व को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह बना हुआ है. इस अवसर पर बाजार में रौनक छाई हुई है. अपर शिमला के प्रवेश द्वार ठेयोग में महिलाओं ने बाजार में जमकर खरीदारी की.

दिनभर बाजार में महिलाओं का तांता लगा रहा. दुकानों में महिलाएं अपने सजने संवरने का सामना लेती रही. महिलाओं का कहना है कि करवा चौथ का दिन महिलाओं के लिए खास होता है. महिलाएं निर्जला व्रत रख कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

वीडियो.

अपर शिमला में महिलाएं सर को धाठु से ढकती हैं. करवाचौथ के अवसर पर खास तौर पर महिलाएं धाठु लेती है. महिलाओं का कहना है कि धाठु पहनना पहाड़ी परंपरा का हिस्सा है. महिलाओं का कहना है कि करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अन्य सुहागिन महिलाओं को सूट आदि के साथ धाठु भी देती हैं, जिसे शुभ माना जाता है.

बता दें कि करवाचौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और बाजार में खरीदारी भी करती है.

ये भी पढ़ें- करवा चौथ व्रत को लेकर सुहागिनें उत्साहित, देर शाम च्रंदमा को देखने के बाद खोलेंगी व्रत

ABOUT THE AUTHOR

...view details