हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ बुधवार से शिमला में करेगा अनशन, सरकार को दी ये चेतावनी - shimla latest news

शिमला में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ बुधवार, 22 सितंबर से अनशन करेगा. संघ का कहना है कि सरकार ने मांगों को नहीं माना तो आने वाले चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा.

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता

By

Published : Sep 21, 2021, 5:14 PM IST

शिमला:महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ की उप प्रधान सुदर्शना कुमारी ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार को चेताया गया है कि यदि सरकार आरएंडपी रूल्स के आधार पर फीमेल हेल्थ वर्कर्स के पदों पर अगर प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स को तैनाती नहीं दे सकती तो जगह-जगह खोले गए इन प्रशिक्षण संस्थानों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करें.

सुदर्शना कुमारी ने कहा कि उक्त 205 पदों पर भर्ती व पदोन्नति नियमों के आधार पर सिर्फ प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स की तैनाती नहीं की तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. उन्हाेंने कहा कि वर्ष 2018 में स्वास्थ्य विभाग के तहत 205 बहुउद्देशीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों को भरने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स अभियर्थियों से आवेदन मांगें गए थे, लेकिन कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को ताक पर रख कर फीमेल हेल्थ वर्कर्स अभ्यर्थियाें के साथ साथ जीएनएम व बीएससी नर्सिंग अभियर्थियों के आवेदनों को भी स्वीकार कर दिया. उन्हाेंने दावा किया कि बीते 15 सितंबर को घोषित किए परिणाम में 95 फीसदी अभ्यर्थी जीएनएम व बीएससी नर्सिंग के ही उत्तीर्ण हुए.

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेरोजगार संघ की उप प्रधान ने कहा कि प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स की संख्या 6 हजार है जो सारी महिलाएं इन दिनों बेरोजगार हैं. उन्होंने सरकार से मांग है कि जिस तरह पैरामेडिकल स्टाफ को 50 फीसदी बैचवाइज रखा जा रही.उसी तरह एनएम महिलाओं को भी 50 फीसदी बैचवाइज रखा जाए .उन्होंने कहा कि हम पिछले कई सालों से अपने हक के लिए लड़ रही, लेकिन प्रदेश सरकार हमारी मांगों की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है.

उन्होंने कहा कि 2012 प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स को रखना शुरू किया था, लेकिन अभी तक हमारे लिए सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नही उठाया गया. उन्होंने कहा कि वह आने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई गई कि आरएंडपी रूल्स के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त फीमेल हेल्थ वर्कर्स की तैनाती की जाए.

ये भी पढ़ें: ये गड्ढा ले सकता है जान! NH-21 पर जड़ोल में सड़क पर पड़ा गड्ढा दे रहा बड़े हादसे को न्योता

ABOUT THE AUTHOR

...view details