शिमला:प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी (Vikramaditya organized women empowerment conference) है. इसी को ध्यान में रखते हुए विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र शिमला ग्रामीण के टुटू ब्लॉक के बनूटी क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें ब्लॉक की 90 महिला मंडलों ने हिस्सा (women empowerment conference in bhanuti) लिया. सम्मेलन में सांसद प्रतिभा सिंह और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व विधायक आशा कुमारी विशेष रूप से शामिल हुए.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने ब्लॉक के हर महिला मंडल को 23 हजार की प्रोत्साहन राशि भी दी. इस मौके पर वीरभद्र सिंह को भी याद किया गया. सम्मेलन शुरू होते ही स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के गाने पर सब भावुक नजर आए. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं का अहम योगदान होता है इसलिए महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कांग्रेस पार्टी काम कर रही है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले चार उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया है और 2022 के आम विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज कर प्रदेश में सरकार बनाएगी. भाजपा सरकार में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है और सरकार चार साल के कार्यकाल में हर मोर्चे में विफल साबित हुई है.