हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में करवाचौथ पर्व पर दुकानों में रौनक, महिलाएं कर रही खूब खरीदारी - किन्नौर में करवाचौथ पर्व

किन्नौर में करवाचौथ पर्व के मौके पर बाज़ारों में दुकानें खूब सजी हुई हैं. इन दिनों जिला के मुख्यालय व अन्य बाज़ारो में भी रौनक छाई हुई है.

Karwachauth festival in Kinnaur

By

Published : Oct 15, 2019, 8:35 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में करवाचौथ पर्व के मौके पर बाजारों में दुकानें खूब सजी हुई हैं. इन दिनों जिला के मुख्यालय व अन्य बाजारो में भी रौनक छाई हुई है. इससे पहले किन्नौर में करवाचौथ का त्यौहार इतने बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाता था.

किन्नौर की अपनी परम्पराओ में कहीं भी करवाचौथ का त्योहार नहीं मनाया गया है, लेकिन अब जिला किन्नौर की महिलाएं भी देश के हर त्योहार को बड़े स्तर पर मनाने लगी हैं. जिला किन्नौर में भी स्थानीय महिलाओं ने आज बाजार में करवाचौथ के सामग्री खरीदारी की.

वीडियो.

पूरे बाजार में मिठाइयों व मनियारी की दुकानों में पूरे दिन महिलाओं की भीड़ देखने को मिली. वहीं, रिकांगपिओ बाजार व टापरी, भावा नगर, पूह के बाजारों में भी महिलाओं ने करवाचौथ की खूब खरीदारी की. जिससे आज किन्नौर के सभी बाजारों में व्यापार भी खूब हुआ.

ये भी पढ़ें- हार के डर से बौखलाई कांग्रेस कर रही चुनाव आयोग से झूठी शिकायत: गणेश दत्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details