किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में करवाचौथ पर्व के मौके पर बाजारों में दुकानें खूब सजी हुई हैं. इन दिनों जिला के मुख्यालय व अन्य बाजारो में भी रौनक छाई हुई है. इससे पहले किन्नौर में करवाचौथ का त्यौहार इतने बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाता था.
किन्नौर की अपनी परम्पराओ में कहीं भी करवाचौथ का त्योहार नहीं मनाया गया है, लेकिन अब जिला किन्नौर की महिलाएं भी देश के हर त्योहार को बड़े स्तर पर मनाने लगी हैं. जिला किन्नौर में भी स्थानीय महिलाओं ने आज बाजार में करवाचौथ के सामग्री खरीदारी की.