शिमलाःकोरोना संकट के बीच बुधवार को करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. पर्व को लेकर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर चांद का दीदार करने के लिए सैकड़ों विवाहिताएं एक साथ पहुंची. हलांकि कोरोना वायरस के चलते इस साल रिज मैदान पर बीते साल के मुकाबले कम भीड़ देखने को मिली.
वहीं, विवाहिताएं कोविड-19 की परवाह किए बिना चांद के दीदार और अर्घ्य देने के लिए इकट्ठा हुईं. शिमला स्कैंडल पॉइंट से लेकर रिज मैदान तक सुहागिनें सज-धज कर अपने पतियों के साथ चांद को देखने के लिए पहुंची. शिमला में 8 बजकर 25 मिनट पर चांद नजर आया और चांद के नजर आते ही विवाहिताओं के चेहरों खिल उठे. पूरे दिन व्रत कर इस पल का वे इंतजार कर रहे थे. इसके बाद महिलाओं ने चांद का दीदार किया किया और अपने व्रत को पूरा किया.
यूं तो कहीं पर भी चांद का दीदार हो सकता है, लेकिन फिर भी शिमला में अधिकतर महिलाएं रिज से ही चांद का दीदार करना ज्यादा पसंद करती हैं. राजधानी में सबसे पहले चांद रिज मैदान पर देखा जाता है. वहीं, करवाचौथ पर रिज मैदान पर ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया था.