शिमलाःअंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजधानी शिमला के बचत भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’ योजना की सफलता और समान लिंगानुपात व बेटियों को समानता प्रदान करने की शपथ भी दिलाई.
कार्यक्रम में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’ योजना के तहत ग्रामीण परिवेश से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम में लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में सामाजिक दूरी बनाएं रखने तथा मास्क जैसी अनिवार्यता की अनुपालना सुनिश्चित की गई.
वहीं, डेजी ठाकुर ने कहा कि बालिकाओं को समाज में प्रगति के समान अवसर दिलाने के लिए हम सब को मिलकर सक्रिय प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि समाज में लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए जागरूकता और जानकारी प्रदान करना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि हमें बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, बौद्धिक विकास के लिए सकारात्मक सोच अपनाते हुए आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को यह जरूरी है कि वह संस्कारों और मूल्यों पर आधारित विचारों को बढ़ाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें.