शिमलाःकुफरी में आग से झुलसी बुजुर्ग महिला की आईजीएमसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी है. महिला खरेज गांव में पति के साथ ढारे में रहती थी. महिला की पहचान नेपाली मूल की मनु कुमारी के रूप में हुई है. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.
एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है. महिला कैसे जली इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. हांलाकि पुलिस को अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को कमरे में आचानक आग लग गई जिसकी चपेट में महिला बुरी तरह से झुलस गई. झुलसी महिला की उपचार के समय बुधवार आईजीएमसी में मौत हो गई.