हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में कोरोना से महिला की मौत, शिमला में मौत का आंकड़ा 65 पहुंचा - शिमला कोरोना न्यूज

आईजीएमसी में कोरोना से सोमवार को फिर एक महिला की मौत हो गई है. 38 वर्षीय महिला बंजार कुल्लू की रहने वाली थी. महिला को बीते दिन 25 अक्टूबर को आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था, लेकिन सुबह महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई है.

woman dies of corona virus disease  in IGMC
फोटो

By

Published : Oct 26, 2020, 4:49 PM IST

शिमलाःजिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामले में आईजीएमसी में कोरोना से सोमवार को फिर एक महिला की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय महिला बंजार कुल्लू की रहने वाली थी.

महिला को बीते दिन 25 अक्टूबर को आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था, लेकिन सुबह महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला कोरोना के अलावा निमोनिया से भी ग्रसित थी. अब प्रशासन पूरी प्रक्रिया के साथ महिला के शव का दाह संस्कार करवाएगा. शिमला जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 65 पहुंच गया है.

बता दें कि कोरोना से होने वाली मौत के आंकडें में शिमला ने कांगड़ा को पीछे छोड़कर सबसे आगे हो गया है. जिला में 65 लोगों की कोरोना से जान चली गई है. डेथ रेट में जिला कांगड़ा शुरू से अब तक सबसे आगे था. कांगड़ा में अभी तक कोरोना से 61 लोगों की मौत हुई है. बीते दिन शनिवार को शिमला एक साथ 3 मौत व रविवार को 1 मौत के मामले आने से जिला का आंकड़ा बढ़ गया है.

इसके अलावा प्रदेश में अब तक कोरोना से 288 मौते हो चुकी हैं. एक्टिव मामलों की सबसे ज्यादा संख्या मंडी में है. यहां 485 लोग अभी भी कोरोना से ग्रसित हैं. इनमें से कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि ज्यादातर घर में ही आइसोलेट हुए हैं.

वहीं, दूसरे स्थान पर शिमला जिला है. यहां एक्टिव मामलों की संख्या 385 है. प्रदेश सरकार ने कोरोना सैंपल लेने की संख्या बढ़ा दी है. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि प्रतिदिन चार हजार से ज्यादा कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details