हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के ठियोग में महिला की गोली लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस - महिला की गोली लगने से मौत

माहोरी पंचायत के केलोजुब्बर गांव में महिला की गोली चलते से मौत हो गई. महिला का पति अजित सिंह गोली लगने के बाद पत्नी को सिविल अस्पताल ठियोग ले गया, लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.

Woman dies after being shot in Mahori
फोटो

By

Published : Aug 5, 2020, 4:47 PM IST

ठियोग/शिमलाःजिला के माहोरी पंचायत में मंगलवार को गोली चलने से एक महिला की मौत हो गई थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोली कांड करीब 6 बजे देर शाम पहले हो गया था.

घटना माहोरी पंचायत के केलोजुब्बर गांव की है. महिला का पति अजित सिंह गोली लगने के बाद पत्नी को सिविल अस्पताल ठियोग ले गया, लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था.

वीडियो.

इसके बाद करीब 9 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मौके से बरामद शव को पुलिस ने पोस्मार्टम के लिए शिमला भेजा.

घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं, गोली चलने के मामले पर बुधवार को डीएसपी ठियोग और शिमला से आई फॉरेंसिक लैब की टीम ने मौके पर जाकर गोली चलने और तथ्यों की जांच कर रही है.

डीएपी ठियोग कुलविंदर सिंह बताया कि उन्हें अस्पताल से फोन पर जानकारी मिली थी, कि मृत अवस्था में एक महिला को अस्पताल लाया गया है. जिसके बाद उन्होंने इसमें धारा-336, 304A आईपीसी 25-54-59 एआरएमएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

डीएपी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. साथ ही गोली कैसे चली इसका पूरी छानबीन की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details