शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में भी शीतकालीन अवकाश (Winter vacation in Himachal School) घोषित कर दिया गया है. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कॉलेजों में 1 जनवरी से 5 फरवरी तक छुट्टियों की अधिसूचना जारी की दी गई है. वहीं, इस दौरान छात्रों को असाइनमेंट दी जाएंगी. शिक्षा विभाग (education Department Himachal pradesh) ने अवधि के दौरान प्रत्येक सहायक प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर छात्रों को उनके संबंधित विषयों पर कम से कम दो या तीन असाइनमेंट सौंपने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा असाइनमेंट का अवकाश अवधि पूरी होने के बाद मूल्यांकन किया जाएगा.
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत सहायक प्रोफेसर व सहयोगी (Winter vacation in Himachal Pradesh schools) प्रोफेसर अवकाश अवधि के बाद शेष पाठ्यक्रम को पूरा करेंगे. साथ ही छुट्टियों के दौरान अपने छात्रों के साथ उनके परामर्श मार्गदर्शन और उनके पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रमों के बारे में किसी भी प्रकार के संदेह को दूर करने (Himachal School Holidays) के लिए संपर्क में रहेंगे, ताकि वे उन्हें उत्साह और सफलतापूर्वक पूरा कर सकें.