हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Assembly Winter Session: विधानसभा की कार्यवाही जारी, पल-पल का अपडेट LIVE - हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही जारी

Himachal Pradesh Assembly Winter Session
हिमाचल विधानसभा

By

Published : Dec 10, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Dec 10, 2021, 2:30 PM IST

14:25 December 10

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विपक्ष हमलावर हो गया है. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई और शोक उद्गार के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. नेता प्रतिपक्ष मुकेशअग्निहोत्री, धनीराम शांडिल, मोहन लाल, रामलाल ठाकुर, आशा कुमारी, जगत सिंह नेगी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव रखा.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में कहा भाजपा की बीते उपचुनावों में हार हुई है. जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. जनता सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन कर रही है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष के पास एक तिहाई बहुमत है, बावजूद इसके अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया और न ही चर्चा की गई.

11:42 December 10

नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक

वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जी. एस. बाली हरफनमौला व्यक्ति थे. बाली ने अपने कार्यकाल में HRTC को घाटे से बाहर निकाला और पर्यटन को बढ़ावा दिया. मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी के शिव कुमार के निधन पर भी शोक जताया.

11:39 December 10

सीएम जयराम ने जताया दुख

धर्मशाला: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता जीएस बाली के निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है. बाली की एक अलग पहचान थी और हमेशा सुर्खियों में रहते थे. वे जिंदा दिल इंसान थे. उनकी कमी सदन को हमेशा खलेगी. वहीं, कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे पर भी सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि CDS जनरल बिपिन रावत का हिमाचल से गहरा नाता रहा है. भगवना उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में हिम्मत दें.

11:08 December 10

सीएम जयराम ठाकुर पेश कर रहे शोक उद्गार

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर शोक उद्गार पेश कर रहे हैं.

10:23 December 10

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र

धर्मशाला: 13वीं विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र (himachal assembly winter session) में शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर तक (Winter session of Himachal Vidhansabha 2021)चलेगा. 14 दिसंबर का एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया.

Last Updated : Dec 10, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details