शिमला:14 फरवरी से साहसिक कार रेस ‘माऊंटेन गॉट एक्सपीडिशन’ की 9वीं रेस शिमला से शुरू होने वाली है. जिसमें देशभर के 60 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. रेस काफी रोचक रहने वाली है. कार रैली -25 से -30 डिग्री सैल्सियस तापमान के (Mountain Got Expedition) बीच बर्फीली, सर्पीली और खतरनाक राहों से गुजरते हुए काजा पहुंचेगी. जहां से वापिस शिमला में इसका समापन होगा. रैली एक हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी. प्रतिभागियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है. प्रतियोगिता में केवल अनुभवी प्रतिभागी ही भाग लेंगे.
7 दिवसीय यह कार रैली 14 फरवरी को शिमला से शुरू होगी, जिसे शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर शिमला से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 20 फरवरी को वापस शिमला पहुंचने पर प्रतियोगिता का समापन होगा. शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रतियोगिता के (Mountain Got Expedition) आयोजक सूरज तायल ने बताया कि हर वर्ष ‘माऊंटेन गॉट एक्सपीडिशन’ कार रैली का आयोजन करती हैं. इस बार भी 14 फरवरी से रैली शुरू हो रही है जोकि शिमला से किन्नौर होते हुए शिमला वापस पहुंचेगी.