शिमलाः राजधानी शिमला में नगर निकाय चुनावों में जीत हासिल करने के बाद रामपुर, ठियोग, रोहड़ू, सुन्नी और चौपाल के नव निर्वाचित पार्षदों ने मंगलवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत सिंह छाजटा के नेतृत्व में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मिले.
इस दौरान कुलदीप राठौर ने इन पार्षदों को उनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि अभी कांग्रेस ने जीत का पहला कदम बढ़ाया है और अभी और कदम बढ़ाना बाकी है. उन्होंने दावा किया ग्राम पंचायतों से लेकर बीडीसी व जिला परिषद पर भी कांग्रेस को जीत हासिल करेगी. कुलदीप राठौर ने कहा कि सभी को एकजुट होकर भाजपा के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस जीत में पार्टी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.
निर्वाचित पार्षदों को नसीहत