शिमलाः राजधानी में शनिवार को पानी की सप्लाई देरी से होगी, गिरि पेयजल परियोजना में लीकेज के चलते शिमला शहर के लिए पानी की सप्लाई बंद हो गई है. शुक्रवार को भी शहर के कई इलाकों में पानी नहीं आया था. छोटा शिमला और चौड़ा मैदान जोन के कई इलाकों में पानी नहीं दिया गया है.
वहीं,शनिवार को भी देरी से ही पानी की सप्लाई मिलेगी. मशोबरा भेखल्टी रोड़ पर वीरवार शाम मेन लाइन के ज्वाइंट में लीकेज हो गई थी. जिसके चलते पंपिंग बंद करनी पड़ी. लीकेज ठीक करने के लिए पहले लाइन की खुदाई की गई जिसमें काफी समय लग गया.
इसके कारण इस परियोजना से महज दो एमएलडी पानी शहर को मिला है. पाइपलाइन की मरम्मत के चलते शुक्रवार को भी दिनभर गिरि से शिमला के लिए पानी सप्लाई नहीं हुआ.