हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे या फिर खोल दिए जाएंगे स्कूल, जानें कब होगा फैसला - himachal school news today

हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे या बंद रहेंगे इसका फैसला सोमवार को कैबिनेट बैठक में होगा. हालांकि दिवाली की छुट्टियों के बाद सोमवार से 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने हैं. इसके बावजूद शिक्षा विभाग कैबिनेट बैठक में स्कूलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से अवगत करवाएगा. विभागीय अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगामी फैसला लेगी. स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना संबंधी प्रस्तुति देगा.

when-school-will-reopen-in-himachal-pradesh
when-school-will-reopen-in-himachal-pradesh

By

Published : Nov 7, 2021, 1:08 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे या बंद रहेंगे इसका फैसला सोमवार को कैबिनेट बैठक में होगा. सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सुबह साढ़े 10 बजे कैबिनेट बैठक होगी. हालांकि दिवाली की छुट्टियों के बाद सोमवार से 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने हैं. इसके बावजूद शिक्षा विभाग कैबिनेट बैठक में स्कूलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से अवगत करवाएगा. विभागीय अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगामी फैसला लेगी. स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना संबंधी प्रस्तुति देगा.

वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में दिवाली की छुट्टियां कारगर साबित हुई हैं. शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खुले ही रखने का प्रस्ताव दिया है. सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अभी स्कूलों में बुलाने की योजना नहीं है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट बैठक में कुछ बंदिशें बढ़ाई जा सकती हैं. प्रदेश के स्कूलों में 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी गई दिवाली की छुट्टियों का आज आखिरी दिन है.

सरकार ने स्कूलों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दिवाली की छुट्टियों में इस बार बढ़ोतरी की थी. 31 अक्तूबर से 7 नवंबर तक स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं. अब स्कूलों को लेकर सरकार क्या फैसला करती है ये कल कैबिनेट मीटिंग में ही साफ हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू, सीएम जयराम समेत जुड़े ये वरिष्ठ नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details