शिमला: प्रदेश में प्राकृतिक विधि से खेती कर रहे किसानों की समस्या के समाधान में व्हाट्सएप अहम भूमिका निभा रहा है. प्रदेश में लगभग 6100 किसानों को 100 से अधिक कृषि व्हाट्सएप ग्रुपों से जोड़ा गया है. जिला स्तर पर बने इन ग्रुप में कृषि मंत्री, प्राकृतिक खेती के जनक सुभाष पालेकर और विभाग से सभी आला अधिकारी भी जुड़े हुए हैं. किसान व्हाट्सएप से ही अपनी समस्या को सबके सामने रखते हैं.
प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के कार्यकारी निदेशक प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने बताया कि प्रदेश में एक लाख 41 हजार से अधिक किसान प्राकृतिक विधि से खेती कर रहे हैं और करीब 1 लाख बीघा से अधिक जमीन पर इस विधि से खेती की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना शुरू की गई तो किसानों के सही मार्गदर्शन की जरूरत महसूस हुई, जिसके बाद किसानों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए.
प्रत्येक ग्रुप में प्राकृतिक खेती विधि के जनक सुभाष पालेकर और कृषि मंत्री जुड़े हुए हैं. इसके अलावा ब्लॉक स्तर से लेकर स्टेट लेवल तक विभाग के आला अधिकारी भी ग्रुप में जुड़े हुए हैं, ताकि किसानों की समस्या का तुरंत समाधान हो सके. उन्होंने कहा कि अभी तक 1 लाख 50 हजार किसानों की प्राकृतिक विधि से खेती करने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इसके लिए पिछले तीन सालों से ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं और करीब 5 हजार ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जा चुके हैं.
प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने बताया कि विभाग ने विभिन्न स्तरों पर प्रदेश भर में लगभग 100 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं. इन ग्रुपों से प्रदेश के लगभग 6100 से अधिक किसानों को अभी तक जोड़ा जा चुका है. विशेषज्ञ इन ग्रुपों के माध्यम से प्राकृतिक खेती की सही जानकारी किसानों को दे रहे हैं. ब्लॉक स्तर पर 90 व्हाट्सएप ग्रुप, जिला स्तर पर 12 ग्रुप और प्रदेश स्तर पर 2 व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए है.
प्रदेश के सभी 90 ब्लॉकों में बनाए गए कृषि ग्रुपों से लगभग 5 हजार, जिला स्तर पर बनाए गए 12 ग्रुपों से लगभग 500 किसानों को जोड़ा गया है, जबकि प्रदेश स्तर पर बनाए गए 2 व्हाट्सएप ग्रुपों से लगभग 1200 किसानों व अधिकारियों को जोड़ा गया है. इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक में तीन अधिकारी और जिला स्तर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एसएमएस और डीपीडी की तैनाती भी की गई है, जो लॉकडाउन के दौरान भी किसानों के साथ फोन के माध्यम से लगातार संपर्क में हैं.
इस विधि से खेती करने वाले किसान-बागवान की फसलों को अगर कोई बीमारी लगती है या फिर कोई अन्य परेशानी आती है तो वो फल का फोटो ग्रुप में डालते हैं, जिसके बाद ग्रुप में मौजूद विशेषज्ञ उन्हें तुरंत उपचार का तरीका बता देते हैं. इस प्रकार किसानों की समस्या का तुरंत हल हो जाता है. इसके अलावा प्राकृतिक खेती के संचालन के चार चक्र होते हैं, जिनमें जीवामृत, बीजामृत,आच्छादन और वापसा शामिल हैं. किस समय किसका प्रयोग करना है यह निर्णय करने में भी किसानों को सहायता मिलती है. किसान फसल की फोटो व्हाट्सएप में डालकर अधिकारियों और विशेषज्ञों की राय लेते हैं.