हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मिथुन राशि : जानिए आपके लिए कैसा होगा साल 2020 - rashi 3

नौकरीपेशा लोगों को भी ऑफिस में नए टारगेट मिल सकते हैं. इस साल अधिकारियों से बहसबाजी करने से बचें. हालांकि धीरे-धीरे स्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आएंगी. जनवरी-फरवरी में बिजनेस और नौकरी दोनों में थोड़ी दिक्कत रहेगी.

What does your horoscope say in 2020
राशिफल 2020

By

Published : Dec 31, 2019, 1:25 PM IST

साल की शुरुआत बेहद सामान्य रहेगा. हाथ आया मौका भी आपके हाथ से जाता नजर आएगा. किसी भी नए काम को करने से पहले दो बार जरूर सोचें. एकदम से किसी भी काम को करने का परिणाम नुकसानदायक हो सकता है. शुरुआत के दो महीने आप अपने काम से काम रखें. दूसरों के साथ बहसबाजी से बचें. नौकरीपेशा लोगों को भी ऑफिस में नए टारगेट मिल सकते है. इस साल अधिकारियों से बहसबाजी ना करें. हालांकि धीरे-धीरे स्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आएंगी. जनवरी-फरवरी में बिजनेस और नौकरी दोनों में थोड़ी दिक्कत रहेगी. गुरु की सातवीं दृष्टि आपकी राशि पर पड़ने से कोई बात ज्यादा नहीं बिगड़ेगी.

बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध अच्छे बनेंगे. मार्च के बाद नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति की संभावना रहेगी. व्यापार को बढ़ाने के लिए आप वरिष्ठों का मार्गदर्शन पा सकेंगे. धन के मामले स्थिति सालभर सामान्य बनी रहेगी. आप पूरे साल अतिरिक्त धन कमाने के लिए प्रयासरत रहेंगे. अपनी जरूरत का पूरा खर्चा आसानी से निकाल लेंगे. परिवार में किसी कार्यक्रम के लिए धन खर्च करने की योजना बना सकते हैं. बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. सरकार से लेन-देन सामान्य बना रहेगा. इस साल आप अपने गुस्से को काबू में रखें. अन्यथा अपना ही नुकसान करा लेंगे.

जनवरी-फरवरी में नेगेटिव विचार आपको घेरे रखेंगे. नींद नहीं आने की शिकायत भी रहेगी या किसी कारण से नींद बिगड़ती रहेगी. इस साल आप किसी नई स्किल को सीखने के लिए प्रयास कर सकते हैं. हालांकि पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह का नया काम शुरू ना करें. पानी और आग वाली जगहों से बहुत दूरी बनाए रखें. इस साल किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन होगा. आप किसी तीर्थयात्रा पर जाकर मानसिक शांति का अनुभव कर सकते हैं.

मेष राशि: जानिए आपके लिए कैसा होगा साल 2020

मई से जुलाई तक धन प्राप्ति के लिए अच्छा समय है. घर-परिवार की जरूरत पर धन खर्च हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह समय सामान्य बना रहेगा. हालांकि जो लोग पीएचडी जैसी डिग्री के लिए प्रयासरत हैं, उनका रिसर्च काम पूरा हो सकता है. नवंबर-दिसंबर में किसी एग्जाम में शामिल भी हो सकते हैं, जो कॅरियर के लिए महत्वपूर्ण रहेगी. रिश्तों के मामले में साल सामान्य बना रहने वाला है. साल की शुरुआत में जीवनसाथी के साथ मतभेद दिखेंगे. माता-पिता के साथ भी आप विवाद कर सकते हैं. हालांकि मई के बाद स्थितियां आपके अनुकूल होगी. छोटे भाई बहनों के साथ किसी पारिवारिक टूर पर जाने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं. घर में स्त्रियों के स्वास्थ्य की चिंता आपको हो सकती है. माता, छोटी बहन और पत्नी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

वृषभ: जानिए आपके लिए कैसा होगा साल 2020

सितंबर-अक्टूबर में कोई किसी मांगलिक काम में शामिल होंगे. घर में बच्चे के जन्म की खुशियां भी मना सकते हैं. बचपन के दोस्त मिलेंगे, जिनके साथ आपका समय अच्छा गुजरेगा. हालांकि दोस्तों के साथ किसी खास प्रोजेक्ट की शुरुआत इस साल ना ही करें. आपको धोखा मिल सकता है और संबंध टूटने का डर बना रहेगा. आपकी क्षमताओं का इस साल आप भरपूर उपयोग कर पाएंगे. ऐसे में धीरे-धीरे समस्याएं अपने आप दूर होती जाएगी. जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने के चिड़चिड़पन भी रह सकता है. ऐसे में स्वास्थ्य का पाया थोड़ा कमजोर हो सकता है. इस साल आपको सेहत की चिंता करनी चाहिए. बाहर खाने-पीने से बचना होगा, अन्यथा पीलिया, टायफाइड जैसे रोग होने की आशंका बनी रहेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details