शिमला:हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना है. शिमला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 21 जनवरी के बाद लगातार हिमपात होने से पूरा प्रदेश शीतलहर (Snowfall in Himachal) की चपेट में आ गया है. वहीं, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अब पश्चमी विक्षोभ कमजोर हो गया है. जिसके चलते कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.
अब वीरवार से प्रदेश में मौसम (Weather in Himachal) साफ रहने की संभावना है. बुधवार को शिमला में सुबह आसमान में बादल छाए रहे, जिससे तापमान में कमी आई है. वहीं, मौसम के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि पश्चमी विक्षोभ के कमजोर हो जाने से राजधानी सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में अब इसका असर कम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज चंबा, कुल्लू, किन्नौर औप लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है.