हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Weather Update: 8 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावाना, इन इलाकों में रहेगा मौसम साफ - Himachal Hindi News

मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने के बाद अब मौसम फिर बिगड़ने वाला है. प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय हिस्सों में आठ और नौ दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना(Snowfall In Himachal Pradesh) मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, प्रदेश केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस (Temperature in himachal)9.4 पहुंच गया.

Himachal Weather Update
फिर बदलेगा मौसमा करवट

By

Published : Dec 7, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 3:10 PM IST

शिमला:शिमला मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने के बाद अब मौसम फिर बिगड़ने वाला है. प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय हिस्सों में आठ और नौ दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना(Snowfall In Himachal Pradesh) मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, जबकि 10 और 11 दिसंबर को प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम साफ (Weather will change in Himachal)रहेगा. मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. राजधानी में सुबह से धूप खिलने के कारण ठंड से कुछ राहत मिली. बीते दो दिनों के दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में हुई बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई. जनजातीय भागों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई .

प्रदेश के चार शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया. केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस (Temperature in himachal)9.4, कल्पा 4.0, मनाली माइनस 0.4, कुफरी माइनस 1.2, शिमला 3.9, सुंदरनगर 3.6, भुंतर 2.8, धर्मशाला 7.2, ऊना 7.2, नाहन 11.6, पालमपुर 4.2, सोलन 2.6, कांगड़ा 7.2, मंडी 6.2, बिलासपुर 6.5, हमीरपुर 4.3, चंबा 4.9, डलहौजी 5.7, जुब्बड़हट्टी 8.0 और पांवटा साहिब में 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वीडियो


मौसम विभाग के निदेशक सुरेन्द्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश में तापमान में काफी कमी आई. केलांग में तापमान माइसन 9 डिग्री तक चला गया और अन्य हिस्सों में भी तापमान में गिरावट आई. आने वाले दिनों में भी तापमान में कमी आएगी. प्रदेश में आगमी दो दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभवना,जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा.

ये भी पढ़ें :पंचायत समिति हमीरपुर की बैठक: प्रदूषण नियंत्रण के लिए पंचायतों में कार्य करेंगे BDC सदस्य और प्रधान

Last Updated : Dec 15, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details