शिमला:शिमला मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने के बाद अब मौसम फिर बिगड़ने वाला है. प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय हिस्सों में आठ और नौ दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना(Snowfall In Himachal Pradesh) मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, जबकि 10 और 11 दिसंबर को प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम साफ (Weather will change in Himachal)रहेगा. मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. राजधानी में सुबह से धूप खिलने के कारण ठंड से कुछ राहत मिली. बीते दो दिनों के दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में हुई बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई. जनजातीय भागों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई .
प्रदेश के चार शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया. केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस (Temperature in himachal)9.4, कल्पा 4.0, मनाली माइनस 0.4, कुफरी माइनस 1.2, शिमला 3.9, सुंदरनगर 3.6, भुंतर 2.8, धर्मशाला 7.2, ऊना 7.2, नाहन 11.6, पालमपुर 4.2, सोलन 2.6, कांगड़ा 7.2, मंडी 6.2, बिलासपुर 6.5, हमीरपुर 4.3, चंबा 4.9, डलहौजी 5.7, जुब्बड़हट्टी 8.0 और पांवटा साहिब में 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.