शिमला:प्रदेश में गुरुवार को मौसम साफ बना रहेगा जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में धूप खिलने की संभावना है. वहीं, शुक्रवार 24 जनवरी से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 25 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा.
मौसम विभाग ने इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ रहा. बता दें कि बुधवार को धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई जिससे लोगो को ठंड से राहत मिली है.
राजधानी शिमला में बुधवार को तापमान 1.2 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, केलांग में तापमान -10.3 रहा, जबकि डलहौजी, मनाली, कुफरी में तापमान माइनस में चल रहा है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को दोबारा मौसम खराब होने के आसार हैं. इसके बाद 26 और 27 जनवरी को मौसम साफ रहेगा जबकि 28 जनवरी को मध्यम और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. उन्होंने कहा की मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें:परीक्षा में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों की लगेगी क्लास, शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्यों की बुलाई बैठक