शिमलाः बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेश में अब मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 19 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
प्रदेश में 19 दिसंबर तक साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 19 दिसम्बर तक मौसम साफ रहेगा. रविवार को शिमला में बादल छाए रहे जबकि कुछ एक स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी हुई है, जिससे तापमान में भी कमी आई है. उन्होंने कहा कि आगमी दिनों में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.