हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में 19 दिसंबर तक मौसम रहेगा साफ, फिलहाल बारिश और बर्फबारी से राहत - हिमाचल बर्फबारी

बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेश में अब मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 19 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

weather will be clear in Himachal Pradesh  till December 19
हिमाचल मौसम

By

Published : Dec 14, 2020, 8:59 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 10:38 AM IST

शिमलाः बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेश में अब मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 19 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.

प्रदेश में 19 दिसंबर तक साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 19 दिसम्बर तक मौसम साफ रहेगा. रविवार को शिमला में बादल छाए रहे जबकि कुछ एक स्थानों पर हल्की बर्फबारी भी हुई है, जिससे तापमान में भी कमी आई है. उन्होंने कहा कि आगमी दिनों में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.

बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट

बीते दिन शिमला कुफरी सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई थी जिसके चलते तापमान में गिरावट आई थी और ठंड से इजाफा हुआ, लेकिन आगामी दिनों में मौसम साफ रहने से लोगों को ठंड से निजात मिल सकती है.

206 सड़कें रही ठप

बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हुई, जिससे 206 सड़कें भी बीते दिन ठप रही. वहीं, तापमान में कमी आने से ठंड में भी इजाफा हुआ है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details