शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर करवट बदलने लगा है. गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए जिससे तापमान में भी गिरवाट दर्ज की जा रही है. राजधानी में सुबह से ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम खराब बना रहने का अनुमान लगया है.
इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि इस दौरान कोई अलर्ट जारी नही है, लेकिन ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी और निचले क्षेत्रो में बारिश हो सकती है. मौसम खराब होने से तापमान में गिरवाट आएगी. जिससे लोगों को ठंड से ठिठुरना पड़ सकता है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिससे प्रदेश में आगामी तीन दिन तक मौसम खराब बना रहेगा. हालांकि इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ही ज्यादा बारिश और बर्फबारी होगी और इस दौरान कोई अलर्ट नही है.
बता दें कि प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा. शुक्रवार तक ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी और निचले क्षेत्रो में बारिश होगी. जबकि 18 जनवरी को कुछ एक साथ स्थानों पर ही मौसम खराब रहेगा. निचले क्षेत्रो में मौसम साफ होगा. वहीं 19 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- सूरज लॉकअप हत्याकांड मामला: सौम्या सांबशिवन के बयान के बाद IG जहूर जैदी फिर सस्पेंड