हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम - rain in himachal pradesh

weather alert himachal, हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान निचले और मध्यव्रती हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है और नदी नालों के उफान पर रहने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

weather alert himachal
हिमाचल का मौसम.

By

Published : Aug 23, 2022, 7:19 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बारिश से राहत मिलने के बाद अब आगामी दो दिन फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 24 और 25 अगस्त को कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा. इस दौरान कांगड़ा, शिमला, मंडी, चंबा, कुल्लू में भारी बारिश की संभावना है. मंगलवार को (weather alert himachal) कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है, जबकि शिमला में दिन भर मौसम साफ बना रहा और शाम को आसमान में बादल उमड़ आए हैं.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 (rain in himachal pradesh) घंटों के दौरान कसौली में 18.0 और धर्मशाला में 11.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा अन्य हिस्सों में बारिश नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगमी दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान निचले और मध्यव्रती हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है और नदी नालों के (Himachal weather update) उफान पर रहने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा.

100 से अधिक सड़कें अभी भी बंद: प्रदेश में (heavy rainfall alert) लैंडस्लाइड होने से अभी भी 118 सड़कें बंद पड़ी हैं. सबसे ज्यादा कुल्लू जिले में 36, चंबा 35, मंडी 12 और अन्य जिलों में भी सड़के बंद पड़ी हैं. वहीं, प्रदेश में 89 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित चल रहे हैं. 85 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हैं. आने वाले दो दिनों में भारी बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें-किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी बोले, कई गांव में आज भी वोट डालने के लिए मीलों पैदल चलते हैं लोग

ये भी पढ़ें-विधायक राकेश सिंघा बोले, हिमाचल में बरसात से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए गंभीर नहीं सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details