शिमला:हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बारिश से राहत मिलने के बाद अब आगामी दो दिन फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 24 और 25 अगस्त को कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा. इस दौरान कांगड़ा, शिमला, मंडी, चंबा, कुल्लू में भारी बारिश की संभावना है. मंगलवार को (weather alert himachal) कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है, जबकि शिमला में दिन भर मौसम साफ बना रहा और शाम को आसमान में बादल उमड़ आए हैं.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 (rain in himachal pradesh) घंटों के दौरान कसौली में 18.0 और धर्मशाला में 11.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा अन्य हिस्सों में बारिश नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगमी दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान निचले और मध्यव्रती हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है और नदी नालों के (Himachal weather update) उफान पर रहने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा.