शिमला:हिमाचल में बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ (Himachal Weather Forecast) गया है. शिमला सहित राज्य के चार जिलों में तापमान माइनस में पहुंच गया है. पर्यटन स्थल शिमला और मनाली में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दोनों शहर बर्फ से ढके हुए हैं. रविवार देर रात भी यहां बर्फबारी हुई (Bad weather in Himachal) है. वहीं प्रदेश की ऊंची चोटियों पर अभी भी बर्फ गिर रही है. रविवार रात कल्पा में 25, शिमला में 15, कुफरी में 14 और मनाली में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण सैंकड़ों सड़कें और बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं.
जिला मुख्यालय से कटा अप्पर शिमला:बर्फबारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला शिमला हुआ है. अप्पर शिमला के कई क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पहाड़ी क्षेत्रों में और बर्फबारी की संभावना जताई है. मैदानी हिस्सों में घना कोहरा (Weather update of Himachal pradesh) छाने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में शीतलहर की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 26 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई है. वहीं सोमवार को राजधानी शिमला धुंध के आगोश में समा गई. जिससे विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई और वाहन भी सड़को पर रेंगते नजर आए.