हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम, कितना है तापमान, एक क्लिक पर पढ़ें पूरी जानकारी

सोमवार को मनाली सहित लाहौल घाटी (Lahaul Valley) में धूप खिली रही. मौसम साफ होने पर प्रशासन ने रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल रखा. यहां आकर सैलानी बर्फबारी का खूब मजा ले रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में छह से 10 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान में कमी आने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है.

WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH

By

Published : Nov 9, 2021, 8:32 AM IST

शिमला/कुल्लू: जिला कुल्लू व लाहौल में सोमवार को भी मौसम साफ (clear weather) रहा. वहीं, मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सैलानियों को रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति दी है. इसके अलावा सैलानी अटल टनल के माध्यम से भी लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं. बीते कुछ दिनों से पर्यटन नगरी मनाली (tourist city manali) में सैलानियों की आमद भी बढ़ी है जिससे घाटी का पर्यटन कारोबार(tourism business) भी चमका है. वहीं, दर्रे में दो फीट से अधिक बर्फ की मोटी परत बिछी हुई है.

पर्यटक रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) के साथ-साथ लाहौल की ओर अटल टनल नार्थ पोर्टल (Atal Tunnel North Portal) व सिस्सु (sissu) में भी बर्फ के बीच अठखेलियां कर रहे हैं. हालांकि सड़क पर बर्फ की परत जमी होने से जोखिम भी बढ़ा है. ऐसे में प्रशासन ने वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी है. बता दें कि सोमवार को लगभग 400 वाहनों का काफिला रोहतांग दर्रे पर पहुंचा.

वीडियो.
जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 18°C 9°C
सोलन 24°C 6°C
हमीरपुर 26°C 9°C
मंडी 27°C 6°C
बिलासपुर 27°C 10°C
ऊना 28°C 11°C
कांगड़ा 21°C 11°C
सिरमौर 24°C 14°C
कुल्लू 25°C 5°C
चंबा 25°C 7°C
किन्नौर 16°C 2°C
लाहौल-स्पीति 11°C -2°C

ये भी पढे़ं-Petrol-Diesel Price: आज भी नहीं बढ़ी तेल की कीमतें, जानें अपने शहर का दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details