शिमला: हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के पूर्वानुमान के बीच बुधवार को दूसरे दिन भी लाहौल-स्पीति, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है. लाहौल घाटी में ऊंचाई वाले भागों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. इससे प्रदेश के कई भागों में शीतलहर बढ़ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. जबकि चार, छह और सात नवंबर को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
बता दें कि किन्नौर के कल्पा और लाहौल-स्पीति के केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है. बुधवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ. चंद्राघाटी के कोकसर में भी ताजा बर्फबारी हुई.