जीत के जश्न में मौसम बनेगा 'बाधा', 2 नवंबर को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान - हिमाचल का मौसम
हिमाचल प्रदेश में एक संसदीय व तीन विधानसभा सीटों के उपचुनावों की जीत के जश्न में मौसम का खलल पड़ने के आसार हैं. प्रदेश में एक और दो नवंबर को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. दो नवंबर को मंडी संसदीय सीट सहित फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा.
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH
By
Published : Oct 31, 2021, 8:53 AM IST
|
Updated : Oct 31, 2021, 11:59 AM IST
शिमला: दो नवंबर को मंडी संसदीय सीट सहित फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है.
हिमाचल प्रदेश में एक संसदीय व तीन विधानसभा सीटों के उपचुनावों की जीत के जश्न में मौसम का खलल पड़ने के आसार हैं. प्रदेश में एक और दो नवंबर को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. दो नवंबर को मंडी संसदीय सीट सहित फतेहपुर, अर्की और जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित होगा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है. शनिवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. उपचुनाव वाले क्षेत्रों में भी धूप खिली रही. रविवार को भी धूप खिली रहने की संभावना है. तीन नवंबर को भी मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. उधर, न्यूनतम तापमान में कमी आने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है.
वीडियो.
वहीं, एक नजर डालते हैं प्रदेश के सभी जिलों पर कहां कितना तापमान है...