शिमला: हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 30 अक्तूबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, राजधानी शिमला में मंगलवार को शाम के समय हल्की बूंदाबांदी हुई. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा.
राजधानी शिमला में सुबह के समय मौसम साफ रहा. दोपहर बाद शहर में बादल छा गए. शाम के समय हल्की बूंदाबांदी हुई. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह में बर्फबारी के चलते 10 ट्रैकर्स की मौत हो गई है. किन्नौर जिले में ये सभी ट्रैकर्स मौत का शिकार बने हैं. दो ट्रैकर्स अब भी लापता हैं. ऐसे में प्रशासन ने किन्नौर जिले में ट्रैकिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. आदेशों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.