हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल का मौसम 'ठंडा ठंडा कूल कूल', लेकिन पर्यटक किन्नौर में ट्रैकिंग से बचें - himachal pradesh news

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी 30 अक्तूबर तक मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन तापमान में गिरावट के चलते सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है और जिले में ऐसा कई वर्षों बाद हुआ है कि अक्तूबर माह में ही बर्फबारी देखने को मिली है.

WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH

By

Published : Oct 27, 2021, 7:48 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 30 अक्तूबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, राजधानी शिमला में मंगलवार को शाम के समय हल्की बूंदाबांदी हुई. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा.

वीडियो.

राजधानी शिमला में सुबह के समय मौसम साफ रहा. दोपहर बाद शहर में बादल छा गए. शाम के समय हल्की बूंदाबांदी हुई. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह में बर्फबारी के चलते 10 ट्रैकर्स की मौत हो गई है. किन्नौर जिले में ये सभी ट्रैकर्स मौत का शिकार बने हैं. दो ट्रैकर्स अब भी लापता हैं. ऐसे में प्रशासन ने किन्नौर जिले में ट्रैकिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. आदेशों की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

वहीं, एक नजर डालते हैं प्रदेश के सभी जिलों पर कहां कितना तापमान है...

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
शिमला 21°C 12°C
सोलन 26°C 10°C
हमीरपुर 30°C 14°C
मंडी 29°C 11°C
बिलासपुर 31°C 14°C
ऊना 31°C 15°C
कांगड़ा 25°C 16°C
सिरमौर 28°C 16°C
कुल्लू 26°C 11°C
चंबा 27°C 13°C
किन्नौर 16°C -1°C
लाहौल-स्पीति 13°C -2°C

ये भी पढ़ें-Rashifal Today, October 27: जानें कैसा रहेगा आपका आज का द‍िन

ABOUT THE AUTHOR

...view details