शिमला:हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद दो नेशनल हाईवे और 15 संपर्क मार्ग अब भी बंद हैं. राज्य में नेशनल हाईवे-3 दारचा से सरचू और एनएच-505 लोकसर से ग्रांफू तक बंद होने के कारण यातायात बाधित है. लाहौल-स्पीति में 10 और कुल्लू में कुल पांच संपर्क मार्ग बुधवार को भी बंद रहे.
वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में एनएच-5 दो दिन बाद बुधवार को यातायात के लिए बहाल हो गया है. इससे पूह, काजा और लाहौल स्पीति जाने वाले हजारों लोगों को राहत मिली है. हिमाचल में आगामी तीन दिन मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. सूबे में 24 और 25 अक्तूबर को तूफान की चेतावनी है.