शिमला: हिमाचल प्रदेश से 26 सितंबर तक मानसून विदा होगा. 13 सितंबर से मानसून के कमजोर पड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 16 से 17 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है. इसके अलावा किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू के कुछ क्षेत्रों में रविवार को बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अभी तक 19 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है. बता दें कि 13 जून से 11 सितंबर तक प्रदेश भर में 566 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई. इस अवधि में सामान्य बारिश 696 मिलीमीटर को माना गया है. वर्ष 2020 में 30 सितंबर को हिमाचल से मानसून विदा हुआ था.
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को येलो अलर्ट के बीच मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ. शिमला में हल्की बूंदाबांदी के साथ दिन भर बादल छाए रहे. प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में रविवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू के कुछ क्षेत्रों में रविवार को बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है. उधर, बारिश में प्रदेश में नौ मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. चंबा जिले में शनिवार को सुबह केरू पहाड़ के समीप भूस्खलन होने से एक घंटा यातायात प्रभावित रहा. जिले के कई मार्गों पर भी वाहनों की आवाजाही दो से तीन घंटे तक ठप रही.
ये भी पढ़ें-जनमंच कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री के सामने हंगामा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत